Connect with us
DevbhoomiLive24

उत्तराखंड

*यहां घरेलू गैस सिलेंडरों से छोटे सिलेंडरों में भरी जा रही थी गैस, टीम को देख फरार हुए आरोपी*

हल्द्वानी। बनभूलपुरा में चल रहे अवैध गैस रिफलिंग के कारोबार का खाद्य आपूर्ति विभाग की टीम ने भंडाफोड़ किया है। टीम को देखकर आरोपी फरार हो गए। जबकि मौके से तीन घरेलू गैस सिलेंडरों के साथ ही रिफलिंग में प्रयुक्त उपकरणों को कब्जे में लिया गया है।

जानकारी के अनुसार खाद्य आपूर्ति विभाग की टीम को बनभूलपुरा क्षेत्र में अवैध गैस रिफलिंग की शिकायतें मिल रही थी। इस पर पूर्ति निरीक्षक जगमोहन सिंह नेगी व रेनू त्रिपाठी के नेतृत्व में पुलिस व विभाग की संयुक्त टीम ने लाइन नंबर सात में छापा मार दिया।

इस बीच दुकान में गैस रिफलिंग कर रहे दो युवक टीम को देखकर भाग निकले। जबकि टीम ने मौके से तीन घरेलू गैस सिलेंडर व रिफलिंग में प्रयुक्त उपकरणों को कब्जे में ले लिया। इस मामले में अज्ञात युवकों के खिलाफ बनभूलपुरा थाने में आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड