उत्तराखंड
*नैनीताल में 28 से 31 जनवरी तक बंद रहेगी रोपवे सेवा*
नैनीताल: कुमाऊँ मण्डल विकास निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक विनीत तोमर ने जानकारी दी है कि निगम के रोपवे में विद्युत पैनल और अन्य आवश्यक उपकरणों के परिवर्तन का कार्य 28 जनवरी 2025 से शुरू किया जाएगा। इस कारण रोपवे सेवा 28 जनवरी से 31 जनवरी 2025 तक पूरी तरह से बंद रहेगी।
यह कार्य रोपवे की सुरक्षा और सुविधा को बेहतर बनाने के उद्देश्य से किया जा रहा है, ताकि आने वाले समय में यात्रियों को और अधिक सुरक्षित और सटीक सेवा मिल सके।
निगम ने स्थानीय जनता और पर्यटकों से अपील की है कि वे इस दौरान यात्रा की योजना बनाने से पहले रोपवे सेवा के बंद रहने की सूचना का ध्यान रखें। कार्य के पूरा होने के बाद, 1 फरवरी 2025 से रोपवे की सेवा पुनः शुरू हो जाएगी।







