उत्तराखंड
*नैनीताल: मां पाषाण देवी मंदिर में इस दिन से होंगे धार्मिक अनुष्ठान*
नैनीताल: इस वर्ष भी हर साल की तरह नगर के मां पाषाण देवी मंदिर में तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए जाएंगे। मंदिर के पुजारी, जगदीश भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि यह धार्मिक आयोजन 19 जनवरी से शुरू होगा। पहले दिन, 19 जनवरी को प्रातः 8:00 बजे से श्री गणेश पूजन, शिव पूजन और रुद्राभिषेक होंगे। अपराह्न 1:00 बजे बाबा जी की मूर्ति का जलाधिवास और अन्नाधिवास होगा, और शाम 7:00 बजे श्री मां पाषाण देवी की पंच आरती का आयोजन किया जाएगा।
20 जनवरी, सोमवार को प्रातः 7:00 बजे से श्री गणेश पूजन, पंचागी कर्म, श्री रामचन्द्र जी का परिवार पूजन और अखण्ड रामायण पाठ की शुरुआत होगी। शाम 7:00 बजे बाबा जी की मूर्ति का फलाधिवास, वस्त्राधिवास और श्री मां पाषाण देवी की पंच आरती के साथ भजन-कीर्तन का आयोजन किया जाएगा।
21 जनवरी, मंगलवार को प्रातः पूजन और अखण्ड रामायण की समाप्ति होगी। इसके बाद बाबा जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा पूजन और हवन होगा। अपराह्न 1:00 बजे से कन्या पूजन किया जाएगा और दिन भर, अपराह्न 1:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक श्री मां का समिष्ट भण्डारा आयोजित होगा।
पुजारी जगदीश भट्ट ने नगरवासियों से अपील की है कि वे इन तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठानों में अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होकर पुण्य लाभ प्राप्त करें।







