इवेंट
*नैनीतालः 2024 को विदाई देने और नए साल के स्वागत पर यहां होगा भव्य आयोजन*
2024 को विदाई देने और नए साल के स्वागत के लिए नैनीताल में एक भव्य आयोजन की तैयारी शुरू हो गई है। इस खास मौके पर नमः नैनीताल होटल में एक शानदार कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जहां आपको मिलेगा एक संपूर्ण अनुभव – एक रात की सुंदरता, संगीत, सिग्नेचर कॉकटेल और मॉकटेल के साथ।
जीएम नरेश गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम में कारनामा बैंड की विद्युतमयी धुनों पर संगीत की धारा बहेगी, जो उत्सव को और भी यादगार बना देगी। यह शाम न केवल एक पार्टी होगी, बल्कि एक अनमोल अनुभव का हिस्सा बनेगी, जहां आप नए साल का स्वागत अपने दोस्तों और परिवार के साथ शानदार अंदाज में कर सकते हैं।
यदि आप भी इस खास मौके का हिस्सा बनना चाहते हैं, तो नए साल का टोस्ट हमारे साथ उठाइए और 2024 को शानदार तरीके से विदाई दीजिए।







