Connect with us

उत्तराखंड

अधर में लटकी पेयजल योजना, दो महीने से पानी के लिए भटक रहे देवीधूरा ग्राम पंचायत के वाशिंदे, ऐसे कर रहे गुजारा

नैनीताल।  देवीधूरा ग्राम पंचायत में बीते दो महिने से लोग पानी के लिए परेशान हैं।  ग्रामीण दो महिने से दिन रात कंधों व सिर में पानी लाने को मजबूर हैं। वहीं देवीधूरा व कूण क्षेत्र के लिए एक करोड़ से ज्यादा कीमत से बिछ रही पेयजल लाईन अधर में लटकी हुई है। जल निगम के अधिकारियों ने ग्रामीणों को जून आखरी में पानी घर घर पहुंचाने की बात कही थी, लेकिन अब तक पंप नहीं बन पाया है। वहीं उर्जा निगम के अधिकारी भी बिजली की लाईन पंप हाउस तक पहुंचने में तीन महिने लगने की बात कह रहे हैं।

बता दें कि 17 सितंबर 2021 को तत्कालीन परिवहन व समाज कल्याण मंत्री यशपाल आर्य व पूर्व विधायक संजीव आर्य ने श्री ऐपाल देवता इंटर कालेज में 189.38 लाख की देवीधूरा कूण पेयजल पंपिंग योजना का शिलान्यास किया था। जिसके बाद जल निगम ने काम शुरू कर दिया था जिसके तहत सौलिया में मुख्य टैंक, फिल्टर प्लांट के साथ ही देवीधूरा तक दो इंच की पाईप लाईन बिछा दी थी। साथ ही कूण गांव के ऊपरी क्षेत्र में टैंक के लिए जगह बना दी गई थी। लेकिन बीते वषज़् अतिवृष्टि के कारण भूस्खलन की चपेट में आकर 800 मीटर पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी।

लाइन में 15 लाख रुपये का अनुमानित नुकशान हुआ था। वहीं कूण के ऊपरी क्षेत्र में टैंक के लिए बनाई गई जगह के नीचे भी भूष्खलन हो गया था। जिसके चलते वन विभाग की आपत्ति के बाद पेयजल योजना का काम रूक गया था। बाद में वन विभाग की सैद्धांतिक स्वीकृति के बाद जल निगम ने एक बार फिर पेयजल लाइन का काम शुरू कर बल्दियाखान व देवीधूरा में  टैंक बनाकर। कूण व देवीधूरा में घर घर  पेयजल लाईल बिछा दी। साथ ही विभागीय अधिकारियों ने आश्वासन दिया था कि जून आंखरी तक देवीधूरा में पानी पहुंच जाएगा।

इधर जून का आधा महिना बीत चुका ‌है लेकिन अब तक मुख्य टैंक में पंप नहीं लग पाया है ना ही पंप चलने के लिए वहां बिजली की लाईन पहुंच पाई है। जिससे ग्रामीणों में नाराजगी है। वहीं दो महिने से ग्रामीण पानी के ‌‌लिए भटक रहे हैं। गांव की महिलाएं  व बच्चे दिन रात सिर व कंधों में पानी ढो रहे हैं। लेकिन विभाग का काम कछुए की चाल में चल रहा है।

ग्रामीणों को जल्द मिलने लगेगा पानी

नैनीताल। जल निगम के अपर सहायक अभियंता विवेक भट्ट ने कहा है पेयजल लाईन व टैंक का काम पूरा हो चुका है। पंप का आर्डर दिया गया है। एक सप्ताह में पंप पहुंचने की उम्मीद की जा रही है। जल्द ही ग्रामीणों को पानी मिलने की उम्मीद है।

पंप हाउस तक बिजली लाइन का सर्वे, फंड ट्रांसफर होने का इंतजार

नैनीताल। उर्जा निगम के एसडीओ प्रियंक पांडे ने बताया कि पंप हाउस तक बिजली की लाईन डालने के लिए सर्वे किया जा चुका है। फिलहाल फंड ट्रासंफर नहीं हुआ है। फंड ट्रांसफ र होते ही काम शुरू कर दिया जाएगा। बिजली की लाईन सुचारू होने में दो से तीन महिने लग जाएंगे।

Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड