Connect with us

उत्तराखंड

*उत्तराखंडः छह आईएएस अधिकारियों के दायित्वों में किया बदलाव*

उत्तराखंड शासन से बड़ी खबर सामने आ रही है। शासन ने प्रदेश के छह आइएएस अधिकारियों के पदभार में महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। इसके अलावा, हाल ही में पदोन्नत चार सचिवों को भी नई जिम्मेदारियां दी गई हैं।

आइएएस अधिकारी लालरिन लियना फैनई को प्रमुख सचिव अल्पसंख्यक विभाग से हटा दिया गया है, वहीं हरि चंद्र सेमवाल से सचिव धर्मस्व एवं संस्कृति व महानिदेशक संस्कृति का दायित्व लिया गया है। सी रविशंकर को अपर सचिव नागरिक उड्डयन, वित्त, कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग से हटा कर सचिव कौशल विकास एवं रोजगार विभाग का दायित्व सौंपा गया है।

इसके अलावा, युगल किशोर पंत को अपर सचिव पंचायती राज से हटाकर सचिव धर्मस्व एवं संस्कृति का दायित्व सौंपा गया है, जबकि रणवीर सिंह चौहान को अपर सचिव गन्ना, चीनी से हटाकर सचिव गन्ना, चीनी बना दिया गया है। धीराज सिंह गर्ब्याल को अपर सचिव लोक निर्माण, अल्पसंख्यक कल्याण से हटाकर सचिव अल्पसंख्यक कल्याण विभाग का पदभार दिया गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड