Connect with us

उत्तराखंड

*हल्द्वानीः पहाड़ से लाई जा रही एक किलो चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार*

हल्द्वानी। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के दिशा-निर्देशों के तहत, ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 अभियान को सफल बनाने के लिए नैनीताल पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रखी है। इसी सिलसिले में हल्द्वानी पुलिस और एसओजी टीम ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया।

पुलिस टीम ने मटर गली एंजल कलेक्शन के पास चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान स्कूटी पर सवार एक संदिग्ध युवक नर सिंह पुत्र दीवान सिंह निवासी बडौन खन्स्यु को रोककर उसकी तलाशी ली गई, जिसमें उसके कब्जे से 1 किलो 100 ग्राम चरस बरामद हुई।

आरोपी के खिलाफ धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और तस्करी में प्रयुक्त स्कूटी को सीज कर दिया गया है। इस ऑपरेशन में एसओजी प्रभारी संजीत राठौड़, प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव, मंगलपड़ाव चौकी प्रभारी दिनेश जोशी और पुलिस कर्मी ललित श्रीवास्तव, संतोष, चंदन, और अमित ठाकुर शामिल रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड