Connect with us

उत्तराखंड

हिमांचल से घूमने आए युवकों की कार हुई दुर्घटनाग्रस्त, ट्रैक्टर की टक्कर से दो की हुई मौत, तीन गंभीर

देहरादून। विकासनगर के समीप हरबर्टपुर सहारनपुर हाईवे पर धर्मा वाला चौक के पास ट्रैक्टर-कार की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिए हैं। गंभीर रूप से घायल तीनों लोगों को हायर सेंटर रेफर किया गया है।

चौकी प्रभारी धर्मावाला भरत सिंह रावत ने बताया कि शनिवार को कार सवार पांच लोग हरबर्टपुर से धर्मावाला होते हुए हिमाचल जा रहे थे। जबकि धर्मावाला से ट्रैक्टर हरबर्टपुर की ओर आ रहा था। इस दौरान दोनों वाहनों की आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार अमन कुमार (30), तथा रजनी (27) की मौत हो गई।

जबकि घायल अनिल कुमार पुत्र जगत राम मुकेश कुमार पुत्र करतार सिंह विशाल पुत्र विजय कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों घायलों को हायर सेंटर देहरादून रेफर किया गया है। चौकी प्रभारी ने बताया कि सभी घायल और मृतक कांगड़ा जिला हिमाचल प्रदेश के रहने वाले हैं। मृतकों का पंचनामा पोस्टमार्टम कर पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड