Connect with us

Uncategorized

उपलब्धि: नैनीताल के अधिवक्ता अखिलेश साह की बेटी अपूर्वा ने सेना में जज बनकर किया देवभूमि का नाम रोशन,

नैनीताल । सरोवर नगरी के वरिष्ठ अधिवक्ता अखिलेश साह की बेटी अपूर्वा साह सेना में लेफ्टिनेंट (जज एडवोकेट जनरल विभाग) बनी हैं । उन्होंने आज ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी चेन्नई से ट्रेनिंग पूरी की और आज ट्रेनिंग पूरी करने के बाद जज बनी हैं। उन्हें पहली पोस्टिंग लेह में मिली है । अपूर्वा साह सेना में जज रेंक हासिल करने वाली उत्तराखण्ड की दूसरी लड़की हैं ।

अपूर्वा साह के पिता अखिलेश साह नैनीताल में अधिवक्ता हैं । जबकि माँ संगीता साह गृहणी हैं। उनकी बड़ी बहन व उनके पति इंफोसिस कम्पनी कनाडा में हैं । अपूर्वा की 12वीं तक कि पढ़ाई सेंट मैरी कॉन्वेंट से हुई। जबकि लॉ व एल एल एम की डिग्री उन्होंने सिल्वाई सेठ पूना प्राप्त की। साथ पी जी डिप्लोमा एच एल एस आई यू बंगलौर से किया ।

ओटी, चेन्नई में आज हुई पासिंग आउट परेड में अपूर्वा साह जूनियर अंडर ऑफिसर थी । अपूर्वा की इस उपलब्धि से परिजनों व नगरवासियों में  क़े साथ  जिला बार  में भी खुशी का माहौल है।

Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in Uncategorized