Uncategorized
नैनीताल क्लब वार्ड से सपना बिष्ट हैट्रिक लगाने को तैयार, नामांकन पर्चा भरा
नैनीताल। निकाय चुनाव में वार्ड नंबर 10 से लगातार दो बार सभासद रह चुकी निवर्तमान सभासद सपना बिष्ट तीसरी बार भी मैदान में उतरी है। उन्होंने अपना नामांकन पर्चा सोमवार भरा ।
सपना बिष्ट ने बताया कि निस्वार्थ जनता की सेवा करना ही उनका एकमात्र मकसद रहता हैं जिससे जनता का उन्हें भरपूर प्यार व आशीर्वाद मिलता हैं उन्होंने दावा किया है कि वह तीसरी बार सभासद चुनकर हैट्रिक जमाईगीं। सपना बिष्ट अपने वार्ड की जनता की हर सुख दुःख की साथी हैं लगातार 10 वर्षों जनता की सेवा करती आ रही है। वार्ड की जनता की कोई भी परेशानी को अपनी खुद की परेशानी समझ समझ कर उसका निस्तारण करती हैं । वार्ड की जनता का उन्हें भरपूर समर्थन मिल रहा है।जिससे वह तीसरी बार भी जीत के लिए आश्वस्त हैं।