Connect with us

एजुकेशन

नैनीताल लॉन्गव्यू पब्लिक स्कूल का दो दिवसीय वार्षिकोत्सव संपन्न, मेधावी छात्रों को किया सम्मानित

नैनीताल। सरोवर नगरी के प्रतिष्ठित लॉगव्यू पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय वार्षिकोत्सव का समापन बड़ी धूम-धाम से मनाया गया। कार्यक्रम के द्वितीय दिन का शुभारम्भ मुख्य अतिथि सेंट जोसफ कॉलेज के प्रधानाचार्य ब्रदर पिंटों द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के छात्रों द्वारा विभिन्न रंगा रंग कार्यक्रमों द्वारा सामाजिक संदेश दिये गये। जिसमें अंग्रजी कविता का पाठ, रामधारी सिंह दिनकर की कालजयी रचना रश्मिरथी, शिक्षा के महत्व पर डान्स तथा बालीवुड गानों पर डांस का प्रस्तुतीकरण किया गया। इसके उपरान्त मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आल राउन्डर अवार्ड, मोस्ट पापुलर अवार्ड, मोस्ट रेगुलर अवार्ड, तथा विभिन्न हाउसों को विभिन्न ट्राफिया प्रदान की गयीं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा छात्रों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा शिक्षा के साथ-साथ प्रतिभा बहुत जरूरी है और छात्रों की अद्भुत प्रस्तुति पर खुशी जाहीर की। उन्होने छात्रों से। उन्होने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हे विद्यार्थी जीवन का महत्व समझाया तथा उन्हें भारतीय संस्कृति की अनेकता में एकता का सम्मान करने के लिए आग्रह किया। कार्यक्रम के समापन के मौके पर प्रधानाचार्य भुवन त्रिपाठी मुख्य अतिथि शिक्षक अतिथि का स्वागत कर आभार व्यक्त किया और सफल आयोजन के लिए छात्रों की प्रशंसा की और अतिथियों को ने स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। इस मौके पर विद्यालय संरक्षक सुनीता त्रिपाठी, विद्यालय प्रबन्धन के अध्यक्ष प्रो एच बी त्रिपाठी, बालिका विद्या मन्दिर की प्रधानाचार्य अनुपमा साह, सैन्ट मैरी कान्वेट की प्रधानाचार्या सिस्टर मंजूशा , मोहित सनवाल, कैप्टन एच सी साह, अतिथिगण, अध्यापकगण, अभिभावकगण तथा समस्त विद्यालय कर्मचारी सहयोग के लिए मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन मास्टर मयंक रावत तथा मास्टर सुयश शर्मा ने किया।

Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in एजुकेशन