Connect with us

इवेंट

*नैनीताल: विधायक सरिता आर्या की स्कूल को तीन लाख की अनुदान की घोषणा*

नैनीताल। राजकीय प्राथमिक उच्च विद्यालय सिगड़ी घुग्घू में आर्शीवाद क्लब द्वारा बच्चों को स्कूल बैग और पेंसिल सेट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विधायक  सरिता आर्या रहीं, साथ ही जिला पंचायत अध्यक्ष विनोद आर्य एवं अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।

कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की प्रधानाचार्य रेनू आगरे ने स्वागत भाषण से की, जिसमें उन्होंने सभी अतिथियों का स्वागत किया। बच्चों ने स्वागत गीत, अंताक्षरी, कुमाऊनी नृत्य और अन्य भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जो उपस्थित सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर गए।

पुरस्कार वितरण विधायक महोदया के करकमलों से हुआ। इस अवसर पर विधायक ने विद्यालय के लिए ₹ तीन लाख और हरियाल प्राइमरी स्कूल के लिए ₹ डेढ़ लाख की अनुदान राशि देने की घोषणा की।

आर्शीवाद क्लब की सुश्री रेखा त्रिवेदी ने मुख्य अतिथियों और सभी गणमान्य व्यक्तियों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। क्लब के अन्य सदस्य जैसे  रेखा कंसल, मोनिका शाह, वर्षा अंजली श्रीवास्तव, मानसी गर्ग,  गीतासाह और निधि कंसल भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

क्लब के सदस्यों ने शाल उड़ाकर विधायक महोदय का सम्मान किया। विधायक महोदया ने आर्शीवाद क्लब की सराहना की और विद्यालय की प्रधानाचार्या, स्टाफ तथा बच्चों की भी प्रशंसा की। उन्होंने बच्चों के विज्ञान प्रदर्शनी में प्रस्तुत किए गए सुंदर मॉडल्स को भी सराहा।

Ad Ad Ad Ad Ad

More in इवेंट