Connect with us

इवेंट

*लोक संस्कृति दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम और खेल कूद प्रतियोगिताएं आयोजित*

नैनीताल: नगर के प्रतिष्ठित विद्यालय, राष्ट्रीय शहीद सैनिक स्मारक विद्यापीठ में लोक संस्कृति दिवस के उपलक्ष्य में एक भव्य आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के छात्रों और शिक्षकों ने कुमाऊनी लोक संस्कृति का जश्न मनाया। इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों और वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत इंद्र मढ़ी बडोनी जी की फोटो पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से हुई। प्रधानाचार्य तारा बोरा ने बडोनी जी के जीवन के बारे में प्रकाश डाला और छात्रों को कुमाऊनी संस्कृति के महत्व के बारे में संबोधित किया।

इसके बाद, छात्रों द्वारा कुमाऊनी लोक गीत, झोड़ा, कुमाऊनी नृत्य और अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं। इन प्रस्तुतियों में छात्रों ने अपनी संस्कृति और परंपराओं को बेहद खूबसूरती से प्रस्तुत किया, जो दर्शकों के बीच काफी सराहा गया।

खेल कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया, जिसमें विभिन्न हाउसों के बीच खो-खो, 100 मीटर रेस, 200 मीटर रेस, 800 मीटर रेस, बोरा रेस, कबड्डी और म्यूजिकल चेयर रेस जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। इन खेलों में छात्रों ने उत्साह और जोश के साथ भाग लिया।

इसके साथ ही, कुमाऊनी खानपान पर आधारित फूड स्टॉल भी लगाए गए, जिनमें पहाड़ी पीसा नमक, भट्ट का जोला, गड़ेरी की सब्जी, नींबू और मड़वा की रोटी जैसे पारंपरिक व्यंजन आकर्षण का केंद्र रहे।

इस कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक कुंदन सुयाल ने किया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य तारा बोरा के अलावा शिक्षक श्री डी एस मेहरा, मधुरलता, विमलेश गोस्वामी, ममता बिष्ट, जितेंद्र भट्ट, नीता, जानकी, रीतू तारा, दीप्ती, चंपा बिष्ट, बिनीता, गीता, राधा जोशी सहित अभिभावक संघ के समस्त पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad

More in इवेंट