उत्तराखंड
*नए साल पर उत्तराखंड में बर्फबारी का अनुमान, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट*
भारतीय मौसम विभाग ने उत्तराखंड में नए साल पर बर्फबारी की पूरी उम्मीद जताई है। मौसम विभाग के अनुसार, 27 से 29 दिसंबर तक राज्य के विभिन्न हिस्सों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है। विशेष रूप से मसूरी, चकराता, धनौल्टी, हर्षिल, औली, जोशीमठ, चोपता, नैनीताल, पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा जैसे प्रमुख पर्यटन स्थलों पर नए साल के मौके पर बर्फबारी देखने को मिल सकती है।
मौसम विभाग के मुताबिक, 27 से 29 दिसंबर के दौरान राज्य के दो हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने का पूर्वानुमान है। इस दौरान उत्तराखंड के अन्य क्षेत्रों में हल्की बारिश भी हो सकती है। गुरुवार के लिए पाले का येलो अलर्ट जारी किया गया है, और शुक्रवार से मौसम में बदलाव होगा। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जैसे इलाकों में हल्की बारिश के साथ 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने की संभावना है। यह दौर शनिवार और रविवार तक जारी रहने का अनुमान है।
मौसम विभाग ने यह भी कहा है कि नए साल पर आने वाले पर्यटकों को उत्तराखंड के पहाड़ों में भरपूर बर्फबारी का आनंद मिलेगा। खासतौर पर मसूरी में पर्यटकों की भारी भीड़ के मद्देनजर प्रशासन ने पहले ही ट्रैफिक प्लान और पार्किंग सुविधाओं के इंतजाम शुरू कर दिए हैं।
यह पूर्वानुमान उत्तराखंड में आने वाले पर्यटकों के लिए खुशखबरी है, क्योंकि वे बर्फबारी के बीच नए साल का जश्न मना सकते हैं। हालांकि, हल्की बारिश के कारण बर्फबारी का मजा कुछ हद तक प्रभावित हो सकता है, लेकिन इसके बावजूद पहाड़ी इलाकों की खूबसूरती का आनंद बढ़ने की पूरी उम्मीद है।