उत्तराखंड
*उत्तराखंड: सुरंग में मलबा गिरने से एक मजदूर की गई जान, दूसरा घायल*
उत्तराखंड में एक और दुखद हादसा सामने आया है। ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन की घोलतीर सुरंग में काम कर रहे दो मजदूरों के ऊपर मलबा गिरने से एक की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा बुधवार सुबह आठ बजे का बताया जा रहा है, जब कार्यदायी कंपनी मेघा इंजीनियरिंग के मजदूर सुरंग में काम कर रहे थे।
मिली जानकारी के अनुसार, घोलतीर सुरंग के पास आईटीबीपी कैंप के नजदीक मजदूर अलग-अलग स्थानों पर काम कर रहे थे, तभी सुबह करीब नौ बजे कमजोर चट्टान (लूज रॉक) का मलबा उनके ऊपर गिर पड़ा। अन्य मजदूरों ने श्याम लाल मरांडी (40) और दीपचंद (23) को मलबे से निकाला और उन्हें तुरंत जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग भेजने के लिए ले जाया गया।
रास्ते में ही श्याम लाल की मौत हो गई, जबकि दीपचंद को अस्पताल में इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. मनोज बडोनी ने बताया कि श्याम लाल की मौत अस्पताल पहुंचने से पहले ही हो गई थी।
इस हादसे के बाद रेलवे प्रभावित संघर्ष समिति के अध्यक्ष गजेंद्र नयाल ने कार्यदायी कंपनी से मृतक और घायल मजदूरों के परिवारों को उचित मुआवजा देने और मजदूरों की सुरक्षा के लिए बेहतर इंतजाम करने की मांग की है। यह घटना क्षेत्र में मजदूरों की सुरक्षा को लेकर एक बड़ा सवाल खड़ा करती है, जिसके लिए तत्काल कार्रवाई की आवश्यकता है।