Connect with us

एजुकेशन

जगदीश बवाड़ी के बेटे देव ने एक बार फिर लहराया परचम जे ई ई एडवांस में 5190 वीं रैंक हासिल की,इंटरमीडिएट परीक्षा 97.5 अंक से की थी उत्तीर्ण

नैनीताल।सरोवर नगरी के देव बावड़ी ने जे ई ई एडवांस में सफलता हासिल कर नैनीताल का नाम रोशन किया है ।देव ने जे ई ई एडवांस में 5190 वी रैंक हासिल की है। इस वर्ष सेंट जोसफ कॉलेज के छात्र रहे देव ने इंटरमीडिएट में उन्होंने 97.5अंक हासिल किए तथा हाई स्कूल में 96.8अंक हासिल किए। देव रामसेवक सभा के महासचिव तथा व्यवसाई तथा पूर्व नगर मंडल अध्यक्ष बीजेपी जगदीश बावड़ी के पुत्र है उनकी माता पुष्पा बावड़ी गृहिणी है तथा उनकी बहन गुरुग्राम से एम बी ए कर रही है ।देव ने यह सफलता पहली बार में हासिल की तथा कोई कोचिंग नही की । देव ने सफलता का श्रेय अपने दादा जी स्वर्गीय दादी के साथ अपने गुरुजनों ,माता पिता चाचा चाची तथा यू ट्यूब को दिया है।

Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in एजुकेशन