Connect with us

उत्तराखंड

2013 की आपदा में गावं को जोड़ने वाला क्षतिग्रस्त पुल आज तक नहीं बना, सीएम को भेजा ज्ञापन

नैनीताल। रामगढ़ के दरमोली में 2013 में आई आपदा के दौरान क्षतिग्रस्त पुल का पुनः निर्माण करने के मामले पर पुल बनाओ समिति के लोगों ने जिलाधिकारी के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजकर पुल बनाने की मांग की है। समिति सदस्यों ने कहा कि आपदा के दौरान उनके गांव को जोड़ने वाला पुल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। जिसके बाद से लगातार ग्रामीण पुल बनवाने की मांग को लेकर विभागीय अधिकारियों समेत विधायको से मांग की लेकिन आज तक गांव को जोड़ने वाले पुल का निर्माण नहीं हो सका है। जिस वजह से आए दिन क्षेत्र में लगातार सड़क दुर्घटना होती है। जिसमें कई लोगों की मौत भी हो चुकी है। इसलिए जल्द से जल्द पुल बनाया जाए। ज्ञापन देने वालों में भुवन चंद्र बहुगुणा, महेश चंद्र, नवीन सिंह, त्रिलोक सिंह, मनोज, दीक्षा सुयाल, चंपा उपाध्याय,लाल मणि समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड