Connect with us

उत्तराखंड

कुमाउनी लोग संस्कृति का प्रतीक होगा 120 वां नंदा देवी महोत्सव 2022,1 सितंबर से आयोजन शुरू

नैनीताल। श्री रामसेवक सभा द्वारा आयोजित नंदा देवी महोत्सव इस वर्ष 1 सितंबर से 7 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा। महोत्सव का यह 120 वां वर्ष है और श्री रामसेवक सभा इसे 1926 से लगातार आयोजित करती आ रही है। रविवार को राम सेवक सभा मे शहर की महिलाओं के साथ बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता मनोज साह तथा संचालन जगदीश बावड़ी ने किया ।बैठक में महिलाओं ने सभी से पूर्ण सहयोग करने को कहा।

इस दौरान मुकेश जोशी ने बताया इस वर्ष दीपदान के साथ छोलिया दल होंगे जो उत्तराखंड की संस्कृति को प्रदर्शित करेंगे। महोत्सव में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जायेगा। डोला भ्रमण में भी महिलाएं भाग लेंगी।कदली भ्रमण में महिलाएं पिछोरा पहन कर प्रतिभाग करेंगी, कैलेंडर तथा झंडे घर घर दिए जायेंगे , महोत्सव को भव्य रूप दिया जायेगा।अगस्त के प्रथम पखवाड़े पर शहर के नागरिकों की बैठक आयोजित होंगे ।

इस दौरान डॉ. सरस्वती खेतवाल, सुमन साह, चंचला बिष्ट, विजय लक्ष्मी थापा, सावित्री सनवाल, कुसुमलता चंद्रा, रजनी, ललिता, जया, मीनू , कलावती, मुन्नी ,संगीता ,सभासद प्रेमा अधिकारी ,तारा राणा, दया सुयाल,दीपिका, मीनाक्षी, ज्योति कविता ,विमला ,नीना ,संगीता, दीपा, लीला ,ममता ,रेखा, वंदना, कविता, सीमा, मंजू रौतेला, चेतना ,चांदनी, भारती साह, दिव्या साह, दीपा ,आभा, कविता, प्रधानाचार्य तारा बोरा ,बिमल चौधरी, भुवन बिष्ट, हिमांशु जोशी, हीरा सिंह, प्रो. ललित तिवारी, उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड