Connect with us

उत्तराखंड

अधिवक्ता नितिन कार्की ने प्रधानमंत्री से की शत्रु सम्पति मेटरपोल से बाहरी कब्जेधारियों को हटाने की मांग।

नैनीताल । नगर में हाईकोर्ट के अधिवक्ता व भाजयुमो नेता नितिन कार्की ने जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शत्रु सम्पत्ति मेट्रोपोल होटल में बाहरी व्यक्तियों के द्वारा किये कब्जो को खाली करवाने की मांग की हैं

नितिन कार्की ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि मैट्रोपोल होटल शत्रु सम्पत्ति है जो भारत सरकार के अधीन है व देख रेख नैनीताल जिला प्रशासन द्वारा की जाती है परन्तु इस शत्रु सम्पत्ति पर लगातार एक विशेष समुदाय का कब्जा किया जा रहा है साथ ही अधिकांश जमीन पर अवैध कब्जा कर मकान बन चुके है । अवैध कब्जेदारों में अधिकतर लोग स्वार, रामपुर, दड़ियाल, टांडा, मुरादाबाद के है तथा बांग्लादेशी या रोहिंग्यो के होने की आशंका भी है साथ साथ ही साथ ज्यादातर कब्जेधारियों द्वारा अलग अलग जगहों के पहचान पत्र भी बनवाये गये हैं, जिसमें से एक उत्तराखण्ड राज्य का है एवम् दूसरा अन्य राज्य का है
नितिन कार्की ने कहा है कि नैनीताल उत्तराखण्ड का एक महत्त्वपूर्ण पर्यटक स्थल है जहाँ देश-विदेश से पर्यटक घूमने आते हैं । यहां शत्रु सम्पत्ति में इस तरह कब्जे की घटना सम्पूर्ण देश को एक संदेश देने का एक षड्यंत्र प्रतीत हो रहा है, वह एक विशेष समुदाय के द्वारा हो रहे इस अवैध कब्जे को रोका जाना अति आवश्यक है, जिससे देश की एकता अखण्डता व सामजिक सौहार्द को बना रह सकें।

Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड