Connect with us

उत्तराखंड

तूफान की वजह से गिरा विशालकाय पेड़, पेड़ की चपेट में आने से 2 की मौत, 8 घायल

चंपावत जिले की टनकपुर बाजार में देर शाम तूफान की वजह से एक विशालकाय पेड़ बर्मा कॉलोनी में गिर गया। इस दौरान आठ लोग घायल हो गए। जबकि दो की मौत हो गई। मामले की जानकारी पुलिस और एसडीआरएफ को दी गई, मौके पर पहुंची पुलिस एसडीआरएफ की टीम ने फायर बिग्रेड की टीम की मदद से ऑपरेशन चलाकर घायलों को निकालकर 108 के माध्यम से अस्पताल भेजा। इस घटना में 2 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस के मुताबिक 17 वर्षीय मोहित कश्यप पुत्र वेद प्रकाश और 65 वर्षीय मोहम्मद उमर की इस घटना में मौत हो गई, जबकि 18 वर्षीय सुमन, 65 वर्षीय मोहम्मद हनीफ, 18 वर्षीय पारस, 15 वर्षीय अजय, अनिल और 30 वर्षीय ज्वार हुसैन घायल हो गए जिनको अस्पताल भेजा गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड