Connect with us

नैनीताल

एकादशी के मौके पर पाषण देवी मंदिर में हुए अनेकों धार्मिक अनुष्ठान।

नैनीताल।सरोवर नगरी नैनीताल में ठंडी रोड स्थित मां पाषाण देवी मंदिर में आज मंगलवार को एकादशी के अवसर पर अनेकों धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए गए ,पाषण देवी मंदिर के आचार्य पंडित जगदीश भट्ट ने बताया की प्रातः काल गणेश पूजन के साथ धार्मिक अनुष्ठान शुभारंभ किये गए । गणेश पूजा के पश्चात मां पाषाण देवी पूजन ,रामचंद्र परिवार पूजन, नवग्रह पूजन, हवन व पूर्णाहुति की गयी।2:00 बजे से सुंदरकांड का पाठ किया गया ,उसके बाद मां की पंच आरती, भजन कीर्तन व प्रसाद वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया ,जिसके उपरांत सैकड़ों श्रद्धालुओं ने मां पाषण देवी का प्रसाद ग्रहण किया।

इस मौके पर आचार्य पंडित जगदीश भट्ट अमित डालाकोटी ,यजमान पंकज भट्ट धीराज भट्ट सपत्नी ,विनोद तिवारी व कार्यकर्ताओं के रूप में पंकज ,प्रमोद सुयाल, अमित ,बिहारीलाल साह,नवीन चौधरी जिगर दा, राकेश मिश्रा ,मंजू रौतेला, निर्मला ,कविता, विनीता ,गीता जोशी, चंद्रा पन्त , मुन्नी, सुमन, सरस्वती खेतवाल ,पुष्पा, अनीता, हेमा ,अर्चना ,भगवती बिष्ट आदि अनेकों भक्तजन मौजूद थे

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in नैनीताल