Connect with us

उत्तराखंड

*नैनीताल पुलिस को बड़ी सफलताः पांच नशा तस्करों से सात किलो चरस बरामद*

हल्द्वानी। ड्रग्स फ्री देवभूमि के तहत पुलिस ने नशे पर बड़ा प्रहार किया है। नैनीताल पुलिस ने नशे के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए 7 किलोग्राम से अधिक चरस बरामद की और पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  प्रहलाद मीणा की कड़ी फटकार के बाद पुलिस महकमे ने ‘ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025’ के तहत तस्करों के खिलाफ प्रभावी कदम उठाए हैं। पुलिस टीम ने पहली कार्रवाई में 5 किलो 457 ग्राम चरस के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया।

खन्स्यूं पुलिस और ANTF कुमायूं रेंज की संयुक्त टीम ने ग्राम सियाली से ग्राम चमोली जाने वाले कच्चे रास्ते पर मोटरसाइकिल (यूके04 एएल 7260) को रोककर तस्करों महेन्द्र चिलवाल (34 वर्ष) और बच्ची सिंह चिलवाल (40 वर्ष) से यह चरस बरामद की। दोनों के खिलाफ थाना खन्स्यूं में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

दूसरी बड़ी कार्रवाई में एसओजी और चोरगलिया पुलिस ने कार (यूके04एएफ9084) से 1.577 किलोग्राम चरस बरामद की और तीन तस्करों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार तस्करों में वीरेंद्र सिंह बिष्ट (45 वर्ष), सूरज प्रकाश (45 वर्ष), और मोहम्मद सारिक अंसारी (22 वर्ष) शामिल हैं। उनके खिलाफ चोरगलिया थाने में भी NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस टीम में खन्स्यूं पुलिस और एएनटीएफ कुमायूं रेंज टीम: एसआई विजय पाल सिंह,  विपिन चंद्र जोशी, और अन्य। एसओजी और चोरगलिया पुलिस टीम: एसआई संजीत राठौड़, प्रताप सिंह आदि शामिल रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड