Connect with us

नैनीताल

विधानसभा के सहा व्यय पर्यवेक्षक के साथ लेखा मिलान की बैठक, यह लिए निर्णय

सर्किटहाउस हलद्वानी में जिलाधिकारी धीराज गर्भ्याल की अध्यक्षता में एक्षपेनडचेर नोडल दिनेश राणा व सहायक नोडल हेम कांडपाल के साथ सभी विधानसभा के सहा व्यय पर्यवेक्षक के साथ सभी प्रत्याशी व उनके एजेंट के साथ लेखा मिलान की बैठक हुई। जिसमें व्यय पर्यवेक्षक डॉक्टर कुंदन यादव व पीके सिन्हा ऑनलाइन मोज़ुद रहे। बैठक में 52 लोगों ने प्रतिभाग किया। वही 11 अनुपस्थित क़ो नियमानुसार नोटिस देने की करवाई की जा रही है। उपस्थित सभी प्रत्याशी वउनके एजेण्टो को लेखा मिलान की कार्यवाही इक्स्पेंडिचर नोडल व सह नोडल के द्वारा समझाई गई। साथ ही सभी को लेखा कार्यवाही के लिए 7 अप्रैल तक का समय दिया गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in नैनीताल