Connect with us

नैनीताल

तल्लीताल पुलिस ने 24 घण्टे के अंदर ढूंढ निकाला डस्टर कार का लुटेरा आरोपी। भेजा जेल

नैनीताल। नगर के भवाली रोड में मारपीट कर वाहन व नगदी लूटने वालो को तल्लीताल पुलिस ने 24 घण्टे के अंदर पकड़कर न्यायालय में पेश कर जेल भेजा।

जानकारी के अनुसार मोहित पुत्र हीरालाल निवासी शाहजहांपुर यूपी ने तल्लीताल थाने में आकर तहरीर दी कि नैनीताल से 4,5 किमी भवाली की तरफ 3 अप्रैल रात्रि के समय उनके वाहन डस्टर को 3,4 लोगो ने हाथ देकर रोका था ,गाड़ी से बाहर आने पर उनके साथ मारपीट की व 2500 रु छीनकर मय डस्टर वाहन लेकर भाग गए। तल्लीताल थाने में तत्काल मुकदमा 22/22 धारा 392 अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया गया। व अधीक्षक अपराध के द्वारा लूट का प्रयास करने वालो को पकड़ने के लिए सीईओ सिटी , थानाध्यक्ष तल्लीताल रोहिताश सिंह सागर व एसओजी की संयुक्त टीमों का गठन किया गया ,तथा उक्त टीमों के द्वारा क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज व ठोस साक्ष्यों के आधार पर लूट में सम्मिलित आरोपी अभिलेश टम्टा पुत्र महावीर टम्टा निवासी दमवाढुंगा ,जवाहर ज्योति हिमालयन कॉलोनी काठगोदाम उम्र 28 वर्ष को गिरफ्तार किया गया,

 

तथा लूट में बरामद वादी की डस्टर वाहन संख्या HR-AW- 3737 व ₹1000 एक आधार कार्ड की छाया प्रति बरामद किए गए ।आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया पुलिस टीम में रोहितश सिंह सागर , si त्रिवेणी प्रसाद ,केवल आनंद पाठक ,शिवराज राणा ,अमित कुमार ,सुरेंद्र सिंह धामी ,एसओजी टीम सम्मिलित थी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in नैनीताल