Connect with us

नैनीताल

RSS के स्वयंसेवियों ने नगर में पथ संचलन का किया आयोजन, कुछ इस तरह हुआ कार्यक्रम का शुभारम्भ

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नैनीताल नगर का वर्ष प्रतिपदा के अवसर पर नगर में पथ संचलन का आयोजन किया गया। इसे दौरान नगर के बाल, तरुण एवम प्रौढ़ स्वयंसेवकों ने सर्वप्रथम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के आद्य सरसंघचालक डॉ. हेडगेवार को आद्य सरसंघचालक प्रणाम एवम ध्वज प्रणाम के पश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इसके बाद स्वयंसेवकों ने मल्लीताल डीएसए ग्राउंड से तल्लीताल धर्मशाला तक पद संचलन किया। पद संचलन में कार्यकर्ताओं ने अनुशाषित होकर संगठन की रीति नीति के अनुरूप भव्य पद संचलन कर संगठन की शक्ति का भी प्रदर्शन किया। इस मौके पर विभाग शारीरिक प्रमुख मदन सिंह जलाल, जिला प्रचारक कमल, नगर प्रचार प्रमुख चंदन जोशी, दरबान सिंह गैड़ा, वरिष्ठतम वयोवृद्ध कार्यकर्ता कामेश्वर प्रसाद काला, संजय साह,कुंदन नेगी, भरत मेहरा,भूपेंद्र बिष्ट, विश्व केतु वैद्य, हरिश राणा,नवीन भट्ट,भानु पन्त, आनंद बिष्ट सहित अनेकों स्वयंसेवक मौजूद रहे।

 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in नैनीताल