Connect with us

Uncategorized

नवसंवत्सर के मौके पर धार्मिक अनुष्ठान, राम सेवक सभा में इनको मिला सम्मान

श्री रामसेवक सभा की ओर से नवसंवत्सर के मौके पर धार्मिक अनुष्ठान आयोजित हुए। इस दौरान नरेंद्र अजय साह जगाती सरस्वती विद्या मंदिर की छात्राओं ने नवदुर्गा पर आधारित नृत्य नाटिका पेश की जबकि विद्यालय के छात्रों ने मल्लयुद्ध पर आधारित मलखम्भ का प्रदर्शन किया । इन छात्र छात्राओं शिक्षक जितेंद्र नयाल के नेतृत्व में मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।

शनिवार को आयोजित इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विधायक सरिता आर्य व विशिष्ट अतिथि संयुक्त मजिस्ट्रेट प्रतीक जैन थे। इस मौके पर फागोत्सव 2022 के कुर्मांचल बैंक के सहयोग से आयोजित फोटोग्राफी प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को पुरुस्कार भी बांटे गए । जिनमें प्रशांत भण्डारी प्रथम, प्रखर साह द्वितीय, मनोज कुमार मन्नू तृतीय स्थान पर रहे । सांत्वना पुरस्कार विमल जोशी,हिमांशु ओली,सुरेश कांडपाल व अमित शाह को दिया गया ।

 


समारोह का संचालन प्रो0 ललित तिवारी ने किया। जबकि धन्यवाद ज्ञापन रामसेवक सभा के महासचिव जगदीश बवाड़ी ने किया। इससे पूर्व आचार्य भगवती प्रसाद जोशी ने मंत्रोच्चार के साथ नव संवत्सर का फलादेश सुनाया। शतीश पांडे व वीरेंद्र ने देवी स्तुति प्रस्तुत की।

इस मौके पर नरेंद्र अजय साह जगाती विद्यालय के प्रबंधक के पी काला,प्रधानाचार्य मदन सिंह जलाल को रामसेवक सभा द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । समारोह में गिरीश जोशी, मुकेश जोशी, मुकुल जोशी, मनोज जोशी नयना, विमल चौधरी, भीम सिंह कार्की, भुवन बिष्ट आदि मौजूद रहे।

 

 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in Uncategorized