Connect with us

नैनीताल

सरेआम लातघूँसे चलना पड़ा महंगा,पुलिस ने हिरासत में लेकर न्यायालय में पेश किया।

नैनीताल।सरोवर नगरी आज शुक्रवार को पुलिस को सूचना मिली कि दो व्यक्ति डाँट के पास लड़ाई झगड़ा कर रहै है ,इस सूचना पर पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा तो उक्त दोनों व्यक्ति काफी उग्र होकर लड़ाई झगड़ा लात घूंसे चला रहे है जिन्हें पुलिस द्वारा समझाने का प्रयास किया परन्तु उन्होंने एक न सुनी और लड़ाई जारी रखी तब पुकिस ने शांति व्यवस्था भंग होने से रोकने व संज्ञेय अपराध कारित करने से रोकने के लिए धारा 151.107.116 crpc के तहत डाँट के पास से दोनो को गिरफ्तार कर लिया व आज शुक्रवार को माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है,हिरासत में लिए व्यक्ति के नाम अभियुक्त शुभम टम्टा पुत्र मोहन टम्टा निवासी ताकुला थाना तल्लीताल जिला नैनीताल उम्र 23 वर्ष वअभियुक्त मोहन टम्टा पुत्र बालीराम टम्टा निबासी उपरोक्त उम्र 55 वर्ष के थे । जिनको उपनिरीक्षक त्रिवेणी जोशी
आरक्षी चनीराम ,आरक्षी अमित कुमार,आरक्षी चीता मोबाइल शिवराज सिंह राणा आदि ने डाँठ से हिरासत में लिया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in नैनीताल