Connect with us

उत्तराखंड

फागोत्सव में राम सेवक सभा की ओर से आयोजित फोटोग्राफी प्रतियोगिता का रिजल्ट हुआ जारी, यह आकर्षित फोटो को मिला इनाम

निर्णायक मंडल

 

फागोत्सव 2022 के अंतर्गत श्री रामसेवक सभा द्वारा आयोजित एवं कुर्मांचल बैंक लि द्वारा प्रायोजित फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आज ऑनलाइन माध्यम से पद्मश्री अनूप साह ,थ्रीश कपूर , अनिल रिशाल सिंह ने निर्णय किया। तीनों अंतरराष्ट्रीय छायाकार है । प्रथम पुरुस्कार 7500, द्वितीय 5000, तृतीय 3500 तथा चार सांत्वना पुरुस्कार एक एक हजार रुपया है। प्रथम प्रसांत भंडारी , द्वितीय प्रखर साह तृतीय मनोज कुमार मन्नू तथा सांत्वना पुरुस्कार विमल जोशी, हिमांशु ओली, सुरेश कांडपाल , अमित साह को मिलेगा। प्रतिगोगिता में कुल ८० फोटो प्राप्त हुए कार्यक्रम के संयोजक हिमांशु जोशी रहे तथा संचालन प्रो ललित तिवारी ने किया सभी विजेताओं को पुरुस्कार नव संवत्सर के कार्यक्रम 2 अप्रैल को 2 बजे अपरान्ह सभा भवन में विधायक सरिता आर्य प्रदान करेंगी महासचिव जगदीश बावाड़ी  ने कहा की 2 अप्रैल को ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के विद्यार्थी रामायण गाथा लाइट न साउंड के साथ प्रस्तुत करेंगे सांय ७बजे जिसमें आप सभी आमंत्रित है।

 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड