Connect with us

उत्तराखंड

हनीमून मनाने नैनीताल पहुंचे पर्यटक दम्पति की मामूली बहस पर पत्नी ने लगाई नैनी झील में छ्लांग, डेड माह पूर्व हुआ था विवाह।

नैनीताल।हनीमून मनाने सरोवर नगरी पहुंचे लखनऊ आलमबाग निवासी पर्यटक दंपत्ति का किसी बात को लेकर आपस में विवाद हो गया ,विवाद इतना बढ़ गया गया कि पत्नी नाराज होकर झील में कूद पड़ी लोगों की सूचना पर तल्लीताल पुलिस ने बमुश्किल महिला पर्यटक को झील बाहर निकाला व पति पत्नी को तल्लीताल चौकी ले आए ।
जानकारी के अनुसार आलमबाग कोरियाना मोहल्ला लखनऊ निवासी पर्यटक दंपत्ति नैनीताल हनीमून मनाने पहुँचे थे ,जिनका विवाह डेड माह पूर्व ही हुआ था , नैनीताल में पर्यटक की पत्नी का मन ना लगने के कारण उसने यहां से जाने की बात अपने पति से कहीं, परंतु पति ने नैनीताल में ही रुकने का मन बनाया । इस बात को लेकर पर्यटक दंपत्ति में बहस होने लगी, विवाद इस हद तक जा पहुंचा की पर्यटक महिला ने नैनी झील में ही कूद लगा दी, जिसे देखकर पर्यटक के हाथ पांव फूल गए, हल्ला गुल्ला होने पर लोगो ने पुलिस को सूचना दी मौक़े पर पहुंचे वरिष्ठ चीता मोबाईल शिवराज सिंह राणा ने अन्य पुलिसकर्मियों की मदद से बमुश्किल महिला पर्यटक को झील से सुरक्षित बाहर निकाला , व तल्लीताल पुलिस चौकी में लेकर तल्लीताल थानाध्यक्ष रोहिताश सिंह सागर के द्वारा उनका आपसी विवाद सुलझाने के साथ पर्यटक दंपत्ति की काउंसलिंग कर उन्हें सुरक्षित लखनऊ के लिए रवाना कर दिया।

Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड