Connect with us

उत्तराखंड

तल्लीताल पुलिस ,व्यापार मंडल व टैक्सी संचालकों के द्वारा आम जनता की सुविधा हेतु पार्किंग स्थल चयनित। इस तरह पार्क कर सकते है वाहन👇

नैनीताल।नगर के तल्लीताल क्षेत्र के अंतर्गत व्यापार मंडल व टैक्सी यूनियन व तल्लीताल पुलिस के सँयुक्त तत्वधान में पर्यटकों व आम जनता की सुविधा हेतु टैक्सी संचालन वाहनों की पार्किंग व्यवस्था बनाने हेतु गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्टी के उपरांत तल्लीताल थानाध्यक्ष रोहिताश सागर ,व्यापार मंडल अध्यक्ष मारुति साह, महामंत्री अमनदीप सनी व अन्य लोगों के साथ चयनित पार्किंग स्थलों का निरीक्षण कर टैक्सियों हेतु जगह निर्धारित की गई।
जिसमें 2 टैक्सी हल्द्वानी जाने वाली नैनीताल टैक्सी यूनियन की लगेंगी
03 टैक्सी भवाली जाने वाली लगेंगी
व खाली जगह में सामान खरीदने वाले ग्राहकों की दोपहिया पार्क की जाएंगी जिनकी अधिकतम समय सीमा अवधि आधा घण्टा होगी। रोडवेज़ की तरफ एक लाइन में अधिकतम आधा घण्टा सामान खरीदने वाले अथवा इमरजेंसी वाहन खड़े किए जा सकने की सुविधा होगी।
शेष स्थान वाहनों के निकलने हेतु एवम रोडवेज हेतु खाली रहेगा।
उपरोक्त नियम टैक्सी यूनियन व्यापार मंडल रोडवेज अधिकारीगण एवम थाना पुलिस द्वारा सर्वसम्मति से निर्धारित किये गए है।
और साथ ही उपरोक्त नियमो का उल्लंघन करने वालो पर नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।

Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड