Connect with us

उत्तराखंड

31 मार्च से देश भर में कोविड-19 की सभी पाबंदी हटाने का फैसला, सिर्फ ये रहेंगे नियम।

दिल्ली।देश भर में कोरोना की सभी पाबंदियां हटाई जा रही है ,देश भर में कोरोना वायरस संक्रमण के लगातार कम होते मामलों के चलते केंद्रीय गृह मंत्रालय ने तकरीबन दो साल बाद, 31 मार्च से कोविड-19 से सम्बंधित सभी पाबंदियों को हटाने का फैसला किया है, हालांकि मास्क लगाने और सामाजिक दूरी बनाए रखने के नियम यथावत रहेंगे। केन्द्र सरकार ने 24 मार्च, 2020 को पहली बार देश में कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए आपदा प्रबंधन अधिनियम, (डीएम अधिनियम) 2005 के तहत दिशानिर्देश जारी किए थे और परिस्थितियों के अनुसार समय-समय पर इनमें बदलाव भी किये गए ,अब केन्द्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को पत्र भेजकर कहा कि पिछले 24 महीनों में, वैश्विक महामारी के प्रबंधन के विभिन्न पहलुओं, जैसे बीमारी का पता लगाने, निगरानी, संक्रमितों के सम्पर्क में आए लोगों का पता लगाने, उपचार, टीकाकरण, अस्पताल के बुनियादी ढांचे के विकास आदि के संबंध में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए थे।
केन्द्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने कहा,अब आम जनता भी कोविड-19 से निपटने के लिए जनता भी जागरूक रही है।उन्होंने कहा कि पिछले सात हफ्तों में नए मामलों की संख्या में भारी गिरावट आई है,भल्ला ने कहा, 22 मार्च को कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 23,913 रह गई थी और संक्रमण दर 0.28 प्रतिशत थी , भल्ला ने पत्र में कहा, ‘‘वैश्विक महामारी के कम होते प्रकोप की स्थिति और सरकार की तैयारियों पर गौर करने के बाद, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने फैसला किया है कि कोविड-19 रोकथाम उपायों के लिए डीएम अधिनियम के प्रावधानों को लागू करने की अब कोई आवश्यकता नहीं है।इसलिए 31 मार्च से कोविड- 19 की देश भर से सभी पाबंदी हटायी जा रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड