Uncategorized
भीमताल, भवाली अध्यक्ष पद पर कांग्रेस की सीमा टम्टा व पंकज आर्य की रोचक जीत
भीमताल, भवाली अध्यक्ष पद पर कांग्रेस की सीमा टम्टा व पंकज आर्य की रोचक जीत
भवाली,भीमताल अध्यक्ष पद पर कांग्रेस ने कब्जा जमा लिया है। रोचक मुकाबले में कांग्रेस की सीमा टम्टा ने 150 वोटों से जीत दर्ज की है। जबकि भवाली से कांग्रेस के पंकज आर्य 5 वोट से जीते,इससे कार्यकर्ताओं और समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई।