Uncategorized
हल्द्वानी में गजराज का राज, 3894 वोटो से जीत
हल्द्वानी नगर निगम के मेयर पद पर बीजेपी के गजराज बिष्ट ने निर्णायक जीत हासिल की है। छठे राउंड की मतगणना के बाद गजराज बिष्ट ने 71,962 वोट प्राप्त किए, जबकि कांग्रेस के ललित जोशी को 68,068 वोट मिले। इस तरह गजराज बिष्ट ने 3,894 वोटों से जीत दर्ज की और हल्द्वानी नगर निगम के मेयर के रूप में अपनी जगह पक्की की।
इस जीत के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है, और जश्न मनाना शुरू कर दिया है। गजराज बिष्ट की जीत ने बीजेपी को हल्द्वानी में अपनी राजनीतिक पकड़ मजबूत करने का एक और अवसर दिया है।