उत्तराखंड
*उत्तराखंड में भीषण आग, 9 मकान जलकर राख, महिला की मौत*
उत्तराखंड में भीषण अग्निकांड हुआ है। गढ़वाल मंडल के उत्तरकाशी जिले के मोरी तहसील स्थित सावणी गांव में रविवार रात आग ने भारी तबाही मचाई। इस अग्निकांड में 9 मकान पूरी तरह जलकर खाक हो गए, जिनमें देवदार और कैल की लकड़ी का इस्तेमाल किया गया था, जिससे आग और भी तेजी से फैली। इन मकानों में रखा सारा सामान भी आग में जलकर नष्ट हो गया। इस घटना में 76 वर्षीय भामा देवी की मौत हो गई, जो आग में झुलसने से गंभीर रूप से घायल हो गई थीं।
आग की सूचना मिलने के बाद राहत कार्यों के लिए पहली टीम साढ़े तीन घंटे बाद पहुंची, क्योंकि सड़क मार्ग से जखोल तक पांच किलोमीटर पैदल और अंधेरे में सफर करना पड़ा। इस बीच, गांव के लोगों ने अपनी जान जोखिम में डालकर आग पर काबू पाने की कोशिश की। रात तीन बजे तक आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया, हालांकि, इस दौरान कुछ ग्रामीण भी आग की लपटों से झुलस गए।
2018 में भी सावणी गांव में भीषण अग्निकांड हुआ था, जिसमें 39 मकान और 100 मवेशी जलकर खाक हो गए थे। रविवार रात की घटना में आग किताब सिंह के घर में लगी, जो एक लकड़ी का मकान था। आग जब एक घर से दूसरे घर में फैलने लगी, तो ग्रामीणों ने आपातकालीन प्रशासनिक अधिकारियों को सूचना दी।
सड़क मार्ग से राहत कार्यों के लिए गोविंद वन्य जीव विहार और अन्य विभागों के कर्मी मौके पर पहुंचे। जिलाधिकारी डॉ. मेहराबन सिंह बिष्ट ने बचाव कार्यों के लिए चिकित्सा, पेयजल, और अन्य विभागों को निर्देश दिए। आग के कारण का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल सका है, लेकिन माना जा रहा है कि किताब सिंह के घर में जल रहे पूजा के दीपक से आग लगी हो। इस अग्निकांड में 22-25 परिवार प्रभावित हुए हैं और 9 मकान पूरी तरह जल चुके हैं। राहत कार्य अभी जारी है, और सभी प्रभावितों को सहायता देने की कोशिश की जा रही है।