उत्तराखंड
*हल्द्वानी में तिकोनिया से रेलवे स्टेशन तक अतिक्रमण चिन्हित, हड़कंप*
हल्द्वानी में सड़क चौड़ीकरण और बिगड़ी यातायात व्यवस्था से निजात दिलाने की प्रशासनिक कवायद तेज हो गई है। राष्ट्रीय खेलों के आयोजन को ध्यान में रखते हुए, एयरपोर्ट से स्टेडियम और रेलवे स्टेशन से स्टेडियम तक की सड़कों का सौंदर्यकरण और चौड़ीकरण तेजी से किया जा रहा है। इस दौरान तिकोनिया चौराहे से रेलवे स्टेशन तक के अतिक्रमण को चिन्हित कर 15 दिन के भीतर खुद हटाने के निर्देश दिए गए हैं।
बुधवार को नगर आयुक्त विशाल मिश्रा, सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेई, पीडब्ल्यूडी अधिशासी अधिकारी अशोक चौधरी और अन्य अधिकारियों ने तिकोनिया से रेलवे स्टेशन तक का मुआयना किया।
इस दौरान सड़क के दोनों ओर अतिक्रमण की नपाई की गई और दुकानदारों को नोटिस जारी करने के साथ अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए। साथ ही नालियों में गंदगी के चलते दुकानदारों के चालान करने की भी कार्रवाई की गई।
नगर आयुक्त विशाल मिश्रा ने कहा कि राष्ट्रीय खेलों को देखते हुए इन सड़कों का चौड़ीकरण और अतिक्रमण हटाने का काम प्राथमिकता पर किया जा रहा है, ताकि खिलाड़ियों और पर्यटकों को बेहतर सुविधा मिल सके। पीडब्ल्यूडी अधिशासी अभियंता अशोक चौधरी ने बताया कि इन सड़कों का चौड़ीकरण और सौंदर्यकरण पूरा करने के लिए 15 जनवरी तक कार्रवाई पूरी की जाएगी।