Connect with us

उत्तराखंड

नैनीताल सीट पर सरिता 710 और रामनगर में पाल 3692 वोट से आगे

नैनीताल सीट पर सरिता 710 और रामनगर में पाल 3692 वोट से सबसे आगे चल रहे हैं। पहले राउंड के रिजल्ट घोषित हो चुका है।

नैनीताल से पहले राउंड में भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याक्षी सरिता आर्य ने 2552, जबकि कांग्रेस के संजीव आर्य ने 1842 मत प्राप्त किए है। इसके साथ ही आम आदमी पार्टी के हेम आर्य को 219 जब उक्रांत के ओम प्रकाश को 65 और राजकमल सोनकर को 59 वोट मिले है। इधर रामनगर सीट पर महेंद्र पाल आगे चल रहे हैं, पाल ने 5236 वोट अर्जित कर लिए है। इसी सीट पर बीजेपी के दीवान 1544 वोट पाकर दूसरे तथा संजय नेगी तीसरे स्थान पर चल रहे हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड