उत्तराखंड
*हल्द्वानीः फर्जी उत्तर प्रदेश पुलिस की वर्दी में घर में घुसने की कोशिश, पुलिस ने किया गिरफ्तार*
हल्द्वानी: काठगोदाम थाना पुलिस ने उत्तर प्रदेश पुलिस की फर्जी वर्दी पहनने वाले एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने घर में घुसने की कोशिश की और घर के मालिक व उनके परिवार के सदस्यों से मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गंभीर आरोपों के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार, कृष्णा बिहार कॉलोनी, काठगोदाम निवासी कैलाश चंद्र पाण्डे ने शिकायत दर्ज कराई कि एक व्यक्ति पिछले एक साल से उनके घर में रात के समय आता-जाता रहा था। 5 जनवरी को उसी व्यक्ति ने उत्तर प्रदेश पुलिस की वर्दी पहनकर उनके घर में घुसने की कोशिश की। जब घर के मालिक ने उसे रोका, तो आरोपी ने गाली-गलौच, बदतमीजी और जान से मारने की धमकी दी।
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। काठगोदाम एसओ दीपक बिष्ट के नेतृत्व में पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की। जांच के दौरान सामने आया कि आरोपी ने उत्तर प्रदेश पुलिस की कांस्टेबल की वर्दी पहन रखी थी और पुलिस की ताकत का रौब दिखाने की कोशिश कर रहा था। आरोपी की पहचान संजय कुमार निवासी मिर्जापुर, सहारनपुर, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है।
पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की, तो उसने अपने झूठे दावों को स्वीकार करते हुए माफी मांगी। पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि संजय कुमार का पुलिस से कोई संबंध नहीं था और उसके पास जो वर्दी और पहचान पत्र था, वह पूरी तरह से फर्जी था। मिर्जापुर पुलिस ने इसकी पुष्टि की कि आरोपी का पुलिस से कोई लेना-देना नहीं है।
इस पर आरोपी के खिलाफ कूटरचित वर्दी और पहचान पत्र रखने, धोखाधड़ी करने और धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में एसओ दीपक सिंह बिष्ट, एसआई कृपाल सिंह, हेड कांस्टेबल प्रताप गड़िया और श्याम सिंह राणा शामिल रहे।