Connect with us

उत्तराखंड

*नैनीतालः कांग्रेस प्रत्याशी डा. सरस्वती खेतवाल ने किया व्यापक प्रचार* *महिला कांग्रेस की टीम ने भी दिया समर्थन*

नैनीताल। कांग्रेस पार्टी की नगर पालिका परिषद चुनाव में प्रत्याशी डा. सरस्वती खेतवाल ने अपनी चुनावी कैंपेन के तहत बंगाली कॉलोनी, बारह पत्थर चर्च कंपाउंड, सूखाताल और विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन जैसे प्रमुख क्षेत्रों में प्रचार किया।

इस दौरान महिला कांग्रेस की नगर अध्यक्ष डॉ. भावना भट्ट, मुन्नी तिवारी, कमला कुंजवाल, लता, तरुण, सुनीता आर्य, गीता मंडल, लीला जोशी, चंपा सनवाल, आशा भट्ट, भुवन बिष्ट, साकेत बिष्ट सहित कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता उनके साथ थे।

प्रचार के दौरान डा. खेतवाल ने लोगों से कांग्रेस को समर्थन देने की अपील की और चुनावी मुद्दों पर अपनी पार्टी के दृष्टिकोण को साझा किया। महिला कांग्रेस की टीम ने उनके प्रचार अभियान को मजबूती प्रदान की, जिससे चुनावी माहौल और भी उत्साहपूर्ण बना।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड