Connect with us

उत्तराखंड

*कालाढूंगी में युवक पर फायर झोंकने वाले दो आरोपी गिरफ्तार*

हल्द्वानी के निकटवर्ती कालाढूंगी के कोटाबाग क्षेत्र में युवक पर फायर झोंकने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उनसे अवैध हथियार भी बरामद किए। घटना के बाद नैनीताल पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि जिले में किसी भी प्रकार की अराजकता या गुंडागर्दी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

15 नवंबर 2024 को वादी मनोज रजवार ने थाना कालाढूंगी में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनके चचेरे भाई विक्रम रजवार को अज्ञात व्यक्तियों ने गोली मारी है। विक्रम को गंभीर स्थिति में सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वादी की तहरीर के आधार पर थानाध्यक्ष कालाढूंगी ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने मामले का संज्ञान लिया और मामले के शीघ्र खुलासे के लिए अधिकारियों को सख्त दिशा-निर्देश दिए। पुलिस टीम ने घटनास्थल पर जांच की और यह खुलासा हुआ कि विक्रम और अन्य लोग एक निर्माणाधीन मकान में जुआ खेल रहे थे। जुए में हार जाने के बाद आरोपी प्रदीप पाण्डे उर्फ मोन्टू ने अवैध हथियार से गोली चलाई। पुलिस ने सघन जांच और मुखबिर की सूचना पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और घटना में प्रयुक्त अवैध कट्टा भी बरामद किया।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान प्रदीप पाण्डे उर्फ मोन्टू और रितेश कुमार उर्फ बबली के रूप में हुई। दोनों आरोपी कोटाबाग क्षेत्र के निवासी हैं और इनके पास से एक अवैध कट्टा और 7.65 मिमी का खोखा राउंड बरामद किया गया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे जुए में हारने के बाद नशे की हालत में यह घटना अंजाम दी।

एसएसपी नैनीताल ने जिले में बढ़ती गुंडागर्दी पर कड़ा रुख अपनाया और कहा कि ऐसे अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जिले में अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

अभियुक्तों के खिलाफ आईपीसी की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है, जिसमें धारा 109 (आपराधिक षड्यंत्र), 3/25 आर्म्स एक्ट (अवैध हथियार रखने) के तहत कार्रवाई की गई। दोनों आरोपियों को समय पर न्यायालय में पेश किया जाएगा।

बरामदगी का विवरण

01 अवैध कट्टा 01 खोखा राउंड 7.65 मिमी

गिरफ्तारी टीम

पंकज जोशी, थानाध्यक्ष कालाढूंगी उप निरीक्षक रमेश पंत हेड कांस्टेबल मनोज कुमार कांस्टेबल ललित बिष्ट होमगार्ड तनुज सती

Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड