Connect with us

उत्तराखंड

*गन्ने से लदे ट्रक में खाना बनाने के दौरान लग गई आग, हड़कंप*

उत्तराखंड में रविवार को भीषण अ‌ग्निकांड हो गया। हरिद्वार के श्यामपुर थाना क्षेत्र में हाईवे पर गन्ने से लदे एक ट्रक में आग लग गई, जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आग लगने के बाद सड़क पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। हालांकि, पुलिस और दमकल विभाग के कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पा लिया।

मिली जानकारी के अनुसार, यह आग खाना बनाने के दौरान लगी थी। थाना अध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। ट्रक में लदा गन्ना जलकर राख हो गया, लेकिन इससे कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ।

आग लगने के बाद सड़क पर वाहनों का आवागमन प्रभावित हुआ, जिससे यातायात में बाधा उत्पन्न हुई। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड