Connect with us

उत्तराखंड

*जिलाधिकारी के औचक निरीक्षण में कई अधिकारी-कर्मचारी मिले अनुपस्थित*

उत्तराखंड में कर्मचारियों की मनमानी लगातार सामने आ रही है। इस पर जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने कड़ा रुख अपनाया है। गुरुवार को हरिद्वार जिले के बहादराबाद क्षेत्र में किए गए उनके औचक निरीक्षण ने सरकारी दफ्तरों में हलचल मचा दी।

जिलाधिकारी ने विकास खंड कार्यालय, मृदा परीक्षण प्रयोगशाला और आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 19 और 12 का निरीक्षण किया, जहां कई कर्मचारी और अधिकारी अनुपस्थित पाए गए।

जिलाधिकारी ने अनुपस्थित कर्मचारियों और अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा और उन्हें चेतावनी दी कि भविष्य में ऐसी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। खासकर मृदा परीक्षण केंद्र में रजिस्टर में बिना किसी आवेदन के कर्मचारियों के सीएल (कजुअल लीव) और ईएल (एर्न्ड लीव) अंकित पाए गए, जिस पर जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी जताई।

उन्होंने बिना आवेदन के अवकाश दर्ज करने वाले कर्मचारियों और उनकी स्वीकृति देने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड