Connect with us

उत्तराखंड

*उत्तराखंड में एक और हादसा- बस की चपेट में आकर पिता-पुत्री की दर्दनाक मौत*

उत्तराखंड में एक और दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। उत्तरकाशी जिले के नौगांव में मंगलवार को एक बेहद दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें चार वर्षीय बच्ची और उसके पिता की जान चली गई। यह हादसा देहरादून मोटर मार्ग पर हुआ, जब एक बस और मोटरसाइकिल के बीच टक्कर हुई। हादसे में बच्ची की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि उसके पिता ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

जानकारी के अनुसार, देहरादून की ओर जा रही एक बस नौगांव से कुछ दूर आगे बढ़ी ही थी कि सामने से आ रही एक मोटरसाइकिल अचानक बैंड पर मुड़ने लगी। इस दौरान मोटरसाइकिल बस के पिछले हिस्से से टकरा गई। टक्कर के बाद बच्ची और उसके पिता सड़क पर गिर गए। बच्ची छिटक कर बस के टायर के नीचे आ गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, पिता को गंभीर अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया।

हादसे के बाद अस्पताल पहुंचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। दोनों पिता-पुत्री की मौत से परिवार में शोक का माहौल है। इस हादसे ने पूरे क्षेत्र को हिला दिया है, और लोग हादसे को लेकर गहरी चिंता व्यक्त कर रहे हैं।

हादसे के बाद बस चालक को पुलिस ने चौकी में बैठाकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है, ताकि यह पता चल सके कि घटना के लिए जिम्मेदार कौन है और आगे किस प्रकार की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड