Connect with us

उत्तराखंड

*उत्तराखंड- कार्यालयों में समय पर नहीं पहुंच रहे अधिकारी-कर्मचारी, छापे से मचा हड़कंप*

उत्तराखंड के सरकारी विभागों में लापरवाही बरतने वालों पर राजधानी दून के डीएम ने कड़ा रूख अख्तियार कर रखा है। जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल के दिशा-निर्देश पर आज उपजिलाधिकारी सदर ने शहर में स्थित कृषि उत्पादन मण्डी परिषद कार्यालय का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान प्रातः 10:15 बजे तक कार्यालय में केवल एक कर्मचारी, प्रदीप कुमार पर्यवेक्षक, उपस्थित पाए गए, जबकि 19 अन्य अधिकारी और कर्मचारी अनुपस्थित थे।

उपजिलाधिकारी हर गिरी ने अनुपस्थित कार्मिकों की वेतन रोकने के लिए एक पत्रावली बनाकर जिलाधिकारी को प्रेषित किया। कृषि उत्पादन मण्डी परिषद कार्यालय में आये दिन मिल रही शिकायतों के चलते अधिकारी और कर्मचारियों की मनमानी से जनमानस परेशान हो रहा था।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जनपद में तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों को कड़ी चेतावनी दी गई है कि अगर जनमानस को परेशान किया गया, तो शिकायत मिलने पर उन्हें खामियाजा भुगतना पड़ेगा। लापरवाह कार्मिकों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड