Uncategorized
*दीपावली ऑफर* *ब्रांडेड मिठाइयों पर भारी छूट ,एक पैकेट खरीदने पर एक मुफ्त सिर्फ वर्मा सुपर मार्केट नैनीताल में।
नैनीताल। नगर के बड़ा बाजार स्थित वर्मा सुपर मार्केट में दीपावली पर मिठाइयों पर विशेष छूट।
मल्लीताल बड़ा बाजार में स्थित वर्मा सुपरमार्केट में दीपावली पर्व पर पैक्ड मिठाइयों पर ऑफर दिए जा रहे हैं जिसमें बिकानों हल्दीराम आदि मिठाइयों पर एक पैकेट खरीदने पर एक पैकेट मुफ्त दिया जा रहा है , अब सतमोला गिफ्ट पैक्स में एक पैकेट खरीदने पर एक पैकेट मुफ्त पाएं साथ ही बिकानो मिठाई पर भी एक पैकेट के साथ एक फ्री पाए ये अवसर सिर्फ दीपावली तक लागू रहेगा
प्रतिष्ठान के स्वामी जल्द वर्मा ने बताया अगर आप किसी की दीपावली का तोहफा देना चाहते हैं तो यहां अनेकों गिफ्ट पैक भी उपलब्ध हैं।