Connect with us

उत्तराखंड

*हल्द्वानीः भाजपा को अलविदा कह पल्लवी ने समर्थकों समेत ली कांग्रेस की सदस्यता*

उत्तराखंड निकाय चुनाव से पहले हल्द्वानी में भाजपा को बड़ा झटका लगा है। विधायक सुमित हृदयेश के आवास पर भाजपा की नेता पल्लवी गोयल और उनके सहयोगियों ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

इस अवसर पर विधायक सुमित हृदयेश ने पल्लवी गोयल और उनके साथियों का दिल से स्वागत करते हुए कहा कि उनका पार्टी में आना कांग्रेस को और भी मजबूत बनाएगा। उन्होंने विश्वास जताया कि पल्लवी गोयल और उनके सहयोगियों की सक्रियता से पार्टी का जनाधार और मजबूत होगा। विधायक ने यह भी कहा कि पल्लवी गोयल का कांग्रेस में शामिल होना एक सकारात्मक कदम है, और उनका अनुभव और समर्पण पार्टी की सशक्तिकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

पल्लवी गोयल ने कांग्रेस की नीतियों और सिद्धांतों की सराहना करते हुए कहा कि वह पार्टी के विचारों को जन-जन तक पहुँचाने के लिए पूरी निष्ठा और समर्पण से काम करेंगी। उन्होंने बताया कि कांग्रेस के सिद्धांत समाज के भले के लिए हैं, और वह इन विचारों को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

इस मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पल्लवी गोयल और उनके सहयोगियों का स्वागत किया और उनके योगदान को सराहा। कांग्रेस पार्टी को और मजबूत बनाने के लिए उनके साथ काम करने का आश्वासन दिया। इस कार्यक्रम में कल्पना राणा, गीता सक्सेना, सुमित कुमार, शकील सलमानी सहित कई कांग्रेसी नेता मौजूद थे।

Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड