Uncategorized
*क्रिसमस व थर्टी फस्ट से पहले खाद्य विभाग का छापा “मचा हड़कंप*, *खाद्य पदार्थों में कीड़े व मिली एक्सपायरी सामग्री*
नैनीताल । नगर में क्रिसमस व थर्टी फस्ट तथा न्यू ईयर को देखते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने सोमवार को मल्लीताल क्षेत्र में विभिन्न जगह होटल और दुकानों में औचक निरीक्षण कर छापा मारा। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा की गई कार्रवाई से रेस्टोरेंट और होटल संचालकों में हडक़ंप मच गया।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी अभय कुमार ने बताया क्रिसमस से पहले खाद्य सामग्री का निरीक्षण किया जा रहा है। खाद्य सुरक्षा की टीम ने सोमवार को कई जगह होटल तथा रेस्टोरेंट और खाद्य सामग्री की दुकानों का निरीक्षण किया। जिसमे चार रेस्टोरेंट को नोटिस जारी किया गया। इस दौरान रेस्टोरेंट में एक्पायरी डेट सामग्री और गंदगी पायी गयी। जिनको नोटिस दिया गया है । खाद्य सुरक्षा अधिकारी अभय कुमार ने बताया की गाड़ी पडाव में कादिर अहमद बिना लाइसेंस के ड्राइ फ्रूट की दुकान चला रहे थे जिस पर चलानी कार्यवाही की गयी, इसके साथ ही अल्ताफ हैदराबादी बिरयानी में एक्पायरी सामग्री तथा गंदगी और कीड़े पाए गए जिसके लिए नोटिस जारी कर चलानी कार्यवाही की। शिखर साह का एक्पायरी सामग्री पाए जाने पर चलानी कार्यवाही की। मुक्तेश्वर बेकरी के पवन का लाइसेंस गलत होने और एक्पायरी सामग्री पाए जाने पर नोटिस जारी कर चलानी कार्यवाही की गयी। इस दौरान पटवारी प्रकाश सैनी तथा दिनेश मौजूद रहे।