Connect with us

Uncategorized

कुमाऊं विश्वविद्यालय का 16 दिसंबर (सोमवार) को होगा 19 वां दीक्षांत समारोह

नैनीताल । कुमाऊं विश्वविद्यालय के 16 दिसंबर (सोमवार) को होने जा रहे 19वें दीक्षांत समारोह को लेकर कुलपति प्रो. दीवान सिंह रावत ने शनिवार को डीएसबी परिसर में शनिवार को प्रेस वार्ता की।

प्रेस वार्ता के दौरान कुलपति प्रो.रावत ने बताया कि समारोह में विश्वविद्यालय के कुलाधिपति व राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि) गुरमीत सिंह तथा सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तथा उच्च शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत समेत कई अन्य अतिथियों की ओर से छात्र-छात्राओं को उपाधि और पदक वितरित करेंगे। दीक्षांत समारोह में 89 छात्र-छात्राओं को पदक और 19 हजार 750 विद्यार्थियों को उपाधि मिलेगी। पदक प्राप्त करने आले 89 छात्र-छात्राओं की सूची विश्वविद्यालय ने जारी कर दी है। इस सूची में 89 में से 65 यानी 73 प्रतिशत छात्राएं हैं। बताया कि शिक्षाविद् प्रो. डीपी सिंह तथा फिल्म अभिनेता प्रो. ललित मोहन तिवारी को भी मानद उपाधि से सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान कुल साचिव मंगल सिंह मन्द्रवाल, वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. ललित तिवारी, प्रो. गिरीश रंजन तिवारी तथा डॉ. महेंद्र सिंह राणा आदि मौजूद रहे।

नैनीताल। कुविवि के कुल सचिव डा.मंगल सिंह मंद्रवाल के मुताबिक दीक्षांत समारोह का आयोजन 16 दिसंबर (सोमवार) को सुबह 11 बजे के स्थान पर अब 10.30 बजे से होगा। उन्होंने बताया कि समारोह स्थल डीएसबी परिसर के ए.एन.सिंह प्रेक्षागृह में सभी को सुबह 10 बजे के बजाए 9.30 बजे उपस्थित होना जरुरी होगा। बताया कि समारोह के सफल संचालन व सुरक्षा के मद्देनजर समारोह में शामिल होने के लिए पहचान पत्र व परिचय पत्र का नितंात होना बेहद जरुरी है।

Ad Ad Ad Ad Ad

More in Uncategorized