Connect with us

Uncategorized

प्रतिष्ठित द पाइन क्रेस्ट एलेमेन्टरी स्कूल का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया, नन्हे मुन्ने बच्चों की आकर्षक प्रस्तुतियों ने सबका मन मोहा

नैनीताल । नगर के अयारपाटा स्थित प्रतिष्ठित द पाइन क्रेस्ट एलेमेन्टरी स्कूल का शनिवार को दूसरा वार्षिकोत्सव समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान नन्हें मुन्ने बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुतियां देकर मौजूद दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।

इससे पूर्व समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक सरिता आर्य तथा विशिष्ट अतिथि समाजसेवी तथा भाजपा महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष कविता गंगोला द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। समारोह की शुरुआत गणेश वंदना से हुई,उसके बाद विद्यालय के छात्रों ने विभिन्न गीतों पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया। इस मौके पर डीएसबी परिसर की छात्राओं द्वारा तबले पर मनमोहक प्रस्तुति दी गई। बच्चों ने अंग्रेजी गाने व हिंदी गीतों पर जमकर ठुमके लगाएं। इस मौके पर विधायक सरिता आर्य व समाजसेवी कविता गंगोला ने स्कूली बच्चों के द्वारा दी गई प्रस्तुति की सरहाना की तथा कहा कि स्कूल प्रबंधन बच्चों के पठन पाठन के अलावा बच्चों को सांस्कृतिक कार्यक्रमों से जोडऩे की अनूठी पहल कर रहा है वह वाकई सराहनीय है।

इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक संतोष कुमार ने दोनों अतिथियों समेत आमंत्रित जनों व अभिभावकों का स्कूल परिवार की ओर से स्वागत कर स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढी। कहा कि स्कूल का यह दूसरा वार्षिकोत्सव समारोह है। कहा कि स्कूल में पठन-पाठन के साथ ही अन्य क्रिया कलापों से बच्चों के सर्वांगीर्ण विकास किया जा रहा है। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि मनोज जोशी समेत मोहित लाल साह, उप प्रधानाचार्य फ राना खान, कोऑर्डिनेटर भावना आर्या समेत सुमन आर्य, जया तिवारी तथा भूपेंद्र बिष्ट, नैनी पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य गिरीश सनवाल समेत अन्य लोग मौजूद रहें। संचालन लवली जोशी द्वारा किया गया।

Ad Ad Ad Ad Ad

More in Uncategorized