Connect with us

उत्तराखंड

*केदारनाथ उप चुनाव को लेकर इस दिन पड़ेंगे वोट*

उत्तराखंड की केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। वोटिंग 20 नवंबर को होगी, जबकि मतगणना 23 नवंबर को की जाएगी। चुनाव आयोग के अनुसार, 22 अक्तूबर को उपचुनाव के लिए अधिसूचना जारी की जाएगी। नामांकन की अंतिम तिथि 29 अक्तूबर है, और नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 4 नवंबर निर्धारित की गई है।

बीजेपी और कांग्रेस ने अभी तक अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान नहीं किया है। हाल ही में मंगलौर और बदरीनाथ विधानसभा सीटों पर मिली जीत के बाद, कांग्रेस अब केदारनाथ उपचुनाव में भी अपनी जीत की बुनियाद बनाने की कोशिश कर रही है। वहीं, बीजेपी पिछले दो उपचुनावों में हार का सामना कर चुकी है और इस बार जीत दर्ज करने के लिए पूरी ताकत झोंकने की तैयारी में है।

राजनीतिक सूत्रों के अनुसार, दोनों पार्टियों में करीब आधा दर्जन संभावित उम्मीदवारों के नाम चर्चा में हैं। प्रत्याशी चयन के लिए पार्टी हाईकमान से भी विचार-विमर्श किया जाएगा। इस बार उम्मीदवार की लोकप्रियता और सर्वेक्षण परिणामों को ध्यान में रखते हुए प्रत्याशी के नाम का ऐलान किया जाएगा।

बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां जीत को लेकर गंभीरता से रणनीति बना रही हैं, जिससे यह उपचुनाव दोनों के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकता है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड