उत्तराखंड
*नैनीतालः कांग्रेस प्रत्याशी डा. सरस्वती खेतवाल के प्रचार अभियान ने पकड़ा जोर*
नैनीताल: नगर निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी डा. सरस्वती खेतवाल का प्रचार अभियान जोर-शोर से जारी है। इस दौरान डा. खेतवाल ने हाईकोर्ट परिसर, महाधिवक्ता कार्यालय, मनकापुर कंपाउंड, बलरामपुर, ए.टी.आई., ओक पार्क जैसे प्रमुख क्षेत्रों में जनसंपर्क किया और अपने समर्थन में वोट मांगने के लिए स्थानीय लोगों से मुलाकात की।
प्रचार अभियान में कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता भी शामिल हुए। नगर अध्यक्ष अनुपम कबड्वाल, डा. रमेश पांडेय, डा. महेंद्र सिंह पाल, मुन्नी तिवारी, अवतार सिंह रावत, नदीम मून, रवींद्र सिंह बिष्ट, प्रेम सिंह सौन, कौशल पांडेय, कमलेश तिवारी, प्रमोद कुमार, प्रभाकर जोशी, हिमांशु पांडेय और पूर्व पालिका अध्यक्ष संजय कुमार सहित कई अन्य नेताओं ने डा. खेतवाल के साथ प्रचार में भाग लिया।
प्रचार के दौरान डा. खेतवाल ने स्थानीय लोगों से अपने समर्थन में वोट देने की अपील की और नगर निगम क्षेत्र के विकास के लिए अपने प्रस्तावों को साझा किया। प्रचार अभियान के दौरान कांग्रेस के कई कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर डा. खेतवाल के पक्ष में समर्थन जुटाने की कोशिश की।